अगर आपकी website WordPress पर है तो कभी कभी आपको post tag को hide करना पड़ता है। तो चलिए सीखते है Hindi में. अगर आप अपना website WordPress में चलाते हैं तो आपको tag के बारे में जरूर पता होगा। चलिए बताते हैं tag क्या है? टैग एक ऐसा चीज है, एक ऐसा settings है wordpress में। जिसके जरिए आप अपने article रिलेटेड queries को tag के जरिए लिख सकते हैं। और इस tag के वजह से आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा कीबोर्ड पर रैंक करने लगता है। इस टैग के मदद से आप अपने वेबसाइट पर किसी भी ट्रैफिक को नेविगेट कर सकते हैं। टैग यूज करने के बहुत सारे फायदे हैं।
पर अगर आप एक न्यूज़ वेबसाइट चलाते हैं। जहां पर आप बहुत सारे टैगो को यूज करते हैं। या फिर आप ऑटोमेटिक प्लगइन (WP Atomatic Plugin) के मदद से किसी दूसरे वेबसाइट से अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिखते हैं। तो आपको पता होगा कि यह plugin किसी दूसरे वेबसाइट का सब कुछ आपके वेबसाइट में हूबहू लाता है। दूसरे वेबसाइट में अगर एक पोस्ट के अंदर 40 टैग हैं तो वह 40 टैग को आपके पोस्ट पर आपके वेबसाइट पर ला देगा। अगर किसी आर्टिकल में 10 फोटो है तो उस फोटोस को वह आपके वेबसाइट पर लाकर देगा।
पर बात यहां पर थोड़ी अलग है। अगर आप एक ऐसा WordPress Theme चुनते हैं। जिसमें टैग आपके टाइटल के नीचे या फिर आपके फीचर इमेज के नीचे होता है। तो यह देखने में बहुत ही बुरा लगता है। जैसे कि आप थंबनेल में देख चुके हैं। जब कोई भी आपके आर्टिकल को पढ़ने आएगा। तो उसे पता ही नहीं चलेगा, कि कौन सा टैग है और कौन सा आर्टिकल।
पर अगर आप ऐसा कोई थीम चुनते हैं जिसमें टैग आर्टिकल के नीचे आते हैं तो आपको tag hide करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि टैग देखकर शायद कोई आपके दूसरे पोस्ट को भी पढ़ ले। पर अगर यह टैग आपके आर्टिकल के सबसे ऊपर आता है तो आर्टिकल जो पड़ता है उसको बहुत दिक्कत आती है। तो इस Article में हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस टैग को हाइड कर सकते हैं। How to hide tags in WordPress post In Hindi
Table of Contents
How to hide tags in WordPress post In Hindi
- पहले तो आप अपने वर्डप्रेस की डैशबोर्ड पर ऑन हो जाइए।
- अब आप Appearance पर जाइए
- और Appearance में जाने के बाद आप customize में जाइए। नहीं समझ में आए तो फोटो देखे एक
- अभी आप देख पा रहे हैं आपके सामने एक नया window खुल चुका है .
- जहां पर आप के बाई तरफ एक लिस्ट दिया हुआ है।
- और डाई तरफ उसका प्रीव्यू दिया हुआ है।
- बाई तरफ का जो लिस्ट है वहां पर आप Additional CSS खोजें।
- और उसके ऊपर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए जो कोड है उसको कॉपी करके वहां पर पेस्ट कर दें। समझ में ना आए तो फोटो देखें दो
- और उसको पब्लिश कर दे
- पहले तो आप अपने वर्डप्रेस की डैशबोर्ड पर ऑन हो जाइए।
- अब आप Appearance पर जाइए
- और Appearance में जाने के बाद आप customize में जाइए। (नहीं समझ में आए तो फोटो देखे 1)
- अभी आप देख पा रहे हैं आपके सामने एक नया window खुल चुका है .
- जहां पर आप के बाई तरफ एक लिस्ट दिया हुआ है।
- और डाई तरफ उसका प्रीव्यू दिया हुआ है।
- बाई तरफ का जो लिस्ट है वहां पर आप Additional CSS खोजें।
- और उसके ऊपर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए जो कोड है उसको कॉपी करके वहां पर पेस्ट कर दें। (समझ में ना आए तो फोटो देखें 2)
- और उसको पब्लिश कर दे।
#content .post .article-content .below-entry-meta .tag-links {display: none; }



Article Related Queries but Same Answer
how to hide a tags, how to hide tags in wordpress post, how to hide tags in wordpress post in hindi, how to remove tags in wordpress post, wordpress tags tutorial hindi, किसी वर्डप्रेस वेबसाइट से टैग को कैसे हाईड करते है, How to hide tags on a WordPress website, How to remove tags on a WordPress website, how to remove tags in WordPress post, वर्डप्रेस टैग हाईड, wordpress tags tutorial, how to remove tags from wordpress 2020