Table of Contents
BSNL कई ऐसे प्लान ऑफर करता है, जिसमें हर दिन 2GB डेटा मिलता है.
आज हम आपको BSNL के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको हर दिन 2GB मिलता है. साथ ही इसमें कई और फायदे भी मिलते हैं…
BSNL का 98 रुपये वाला प्लान- वैलिडिटी: 24 दिन
भारत संचार निगम लिमिटेड का सबसे सस्ता 2 जीबी डेली डेटा वाला प्लान 98 रुपये का है. इस प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसके अलावा प्लान में Eros Now के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) का भी फायदा पाया जा सकता है. कंपनी का ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
(ये भी पढ़ें- सावधान! 30 लाख एंड्रॉयड फोन की फोटोज़ और Call पर बड़ा खतरा! पाई गईं 400 खामियां)BSNL का 365 रुपये वाला प्लान- वैलिडिटी: 60 दिन
बीएसएनएल के इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग (रोज 250 मिनट्स की लिमिट के साथ) मिलती है. इस प्लान को ऑनलाइन रिचार्ज करवाने पर पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) भी मिलती है. इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा के अलावा 100 एसएमएस भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की है.
लॉन्च हुई नई सर्विस
BSNL ने देश के सभी टेलीकॉम सर्किलों के लिए पोर्टल पेश किया है ताकि ग्राहक आसानी से फाइबर कनेक्शन ले सके. पोर्टल में एक आसान इंटरफ़ेस दिया गया है जिसमें सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद आपके स्थान पर पिनपॉइंट करता है. इसके बाद, फाइबर कनेक्शन के लिए आप प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- एक साथ 4 फोन में कैसे चलेगा WhatsApp? नए फीचर्स के साथ पूरा प्रोसेस आया सामने)
जानकारी के मुताबिक ये पोर्टल कस्टमर की डिवाइस से कस्टमर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ऑटोमैटिक उसका डेटा कैप्चर कर लेगा. पोर्टल को बीएसएनएल की वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता है. पोर्टल में एक ओवर व्यू मैप दिया गया है जिसमें पॉप अप पर अपनी लोकेशन के लिए ग्राहक एड्रेस टाइप कर सकते हैं.