स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 13 Aug 2020 08:11 PM IST
Table of Contents
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
ख़बर सुनें
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘सिक्की और किरण दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। दोनों हैदराबाद के ही हैं और अपने घर से ही शिविर में हिस्सा ले रहे थे। दोनों में कोई लक्षण नहीं मिले हैं हालांकि अकादमी को सैनिटाइजेशन के लिए बंद किया गया है। साथ ही सिक्की और किरण दोनों के करीबी संपर्कों का पता कर लिया गया है और उनका दोबारा आरटी पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है।’
साई ने सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के लिए पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच अनिवार्य की हुई है और इसी दौरान दोनों के पॉजिटिव होने का पता चला। हैदराबाद से बात करते हुए मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, ‘बैडमिंटन राष्ट्रीय शिविर में सभी एथलीट, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशासनिक स्टाफ का साइ द्वारा अनिवार्य कोरोना परीक्षण कराया गया था और इसमें शिविर के दो सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।’
उन्होने साथ ही कहा, ‘प्रोटोकॉल के अनुसार सभी जरूरी एहतियात बरते गए ताकि खिलाड़ी जल्द से जल्द सुरक्षित रूप से ट्रेनिंग के लिए वापसी कर सकें।’