प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : ANI
Table of Contents
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार मध्यरात्रि को जारी आंकड़ों के मुताबिक भाजपा ने गुजरात में सभी आठ सीटों, उत्तर प्रदेश की सात में से छह सीटें और मणिपुर में चार में से तीन सीटें जीत लीं। वहीं, कर्नाटक में हुए दो सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को जीत हासिल हुई है। हालांकि, झारखंड समेत पांच राज्यों में पार्टी के हाथ निराशा लगी है। झारखंड में भाजपा के खाते में एक भी सीट नहीं आई है।
पीएम मोदी ने कहा, शुक्रिया
उपचुनावों के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम भी भाजपा के लिए जश्न का मौका बनकर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और मणिपुर में उपचुनावों में भाजपा की जीत के लिए मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा तथा पार्टी के अन्य नेताओं ने भी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
मध्यप्रदेश में अब भाजपा के 126, कांग्रेस के 96
मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को 19 सीटों पर जीत मिली, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खाते में 9 सीटें गई हैं। इस तरह 230 सदस्यों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा के अब 126 सदस्य हो गए हैं। वहीं, कांग्रेस के पास 96 विधायक ही हैं। आठ सीटें अब भी रिक्त हैं।
तेलंगाना में भाजपा विजयी
तेलंगाना में भाजपा के एम रघुनंदन राव ने दुब्बाक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस के उम्मीदवार को 1079 मतों के अंतर से हराया।
.