
Table of Contents
Micromax In Note 1 और Micromax In 1B को प्री-बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
Micromax In Note 1 और Micromax In 1B को 10 नवंबर को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया था, और कंपनी ने बताया कि इन फोन की बुकिंग फुल हो गई…
- News18Hindi
- Last Updated:
November 11, 2020, 9:44 AM IST
Micromax In Note 1 की पहली सेल 24 नवंबर को और Micromax In 1B की पहली सेल 26 नवंबर को रखी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि इन फोन की खास बात इनकी कीमत भी है. फोन की शुरुआती कीमत 8 हज़ार से भी कम है. आइए जानते हैं दोनों फोन की कीमत और फीचर्स…
IN 1b and IN note 1 – ALL BOOKED! We are overwhelmed to see the love and support you have shown for #INMobiles and want to thank you for truly going all #INForIndia! We will be back on sale on the 24th of Nov for IN note 1 & 26th of Nov for IN 1b. We can’t wait to see you then. pic.twitter.com/2MFrmSAsN9
— Micromax India (@Micromax__India) November 10, 2020
Micromax In 1B को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है और दूसरे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. वहीं Micromax In Note 1 दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इस फोन के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. वहीं दूसरे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Micromax In Note 1 के फीचर्स
इसमें 6.67 इंच का IPD LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजोलूशन के साथ दिया गया है. ये फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है. नए फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर पैनल पर AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा. इसके अलावा मॉड्यूल में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
Micromax In 1B के फीचर्स
माइक्रोमैक्स In 1B में भी 6.5 इंच का HD+ रेजोलूशन डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में MediaTek का Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरा की बात करें इसके रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है,
.